Basic Terminology related to Mobile Features
Basic Terminology related to Mobile Features:
1. Speed: स्पीड से मतलब है मोबाइल के काम करने की गति.जो की एक चिप होती है. यह सधारणयता गेगा(GHz) में होती है जैसे उदहारण के लिए- 1 .0 GHz यह जितनी जयादा होगी उतनी ही स्पीड जयादा होगी.
2. Core: Core एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है जो की पुरे मोबाइल का एक आधार होता है. जिसके ऊपर पूरा मोबाइल बना होता है. इसलिए इसका महत्व बहुत होता है.इसका काम मोबाइल के सभी Functions को Process करना है ये मोबाइल फ़ोन में Octa Core या Quad Core में होती है.
Octa - 8 Core
Quad - 4 Core
* Octa, Quad से ज्यादा अच्छा होता है
3. Battery(MAh): बैटरी मोबाइल में सबसे जरुरी भाग है, बिना इसके मोबाइल काम नहीं करेगा. मोबाइल को पावर देने का काम ऐसी का है. यह माह (मिली एम्पीयर घंटा )में मापी जाती है. जितना जायद MAh होगा उतनी उस बैटरी की पावर ज्यादा होगी और उतने जायद टाइम तक बैकअप देगी. जैसे- 4000MAh > 3500MAh > 3000MAh > 2000MAh
4. Camera: Camera Quality आज एक महत्वपूर्ण फीचर है, मोबाइल की सिलेक्शन में. जिस मोबाइल का MP(Mega Pixel) ज्यादा होगा वो उतना ही अच्छा फोटो क्लिक करेगा.जैसे - 5.0MP, 12 Mega Pixel
5. Memory: Mobile मेमोरी उतना ही महत्वपूर्ण Feature है जितना की प्रोसेसर(Processor). अगर मोबाइल में Internal मेमोरी कम है तो मोबाइल की परफॉरमेंस(जैसे हैंग होना इत्यादि ) अच्छी नहीं होती. अगर कोई App ज्यादा साइज का है तो वह App सही से नहीं चल पायेगा. जब कोई प्रोग्राम रन होता है तो पहले वो RAM नाम की मेमोरी में आता है तब ही चलता होता है. इसलिए मेमोरी एक महत्वपूर्ण रोल निभाती है. सामान्यता ये GB में होती है. जैसे- 4GB > 3GB > 2GB > 1GB
2. Core: Core एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक चिप होती है जो की पुरे मोबाइल का एक आधार होता है. जिसके ऊपर पूरा मोबाइल बना होता है. इसलिए इसका महत्व बहुत होता है.इसका काम मोबाइल के सभी Functions को Process करना है ये मोबाइल फ़ोन में Octa Core या Quad Core में होती है.
Octa - 8 Core
Quad - 4 Core
3. Battery(MAh): बैटरी मोबाइल में सबसे जरुरी भाग है, बिना इसके मोबाइल काम नहीं करेगा. मोबाइल को पावर देने का काम ऐसी का है. यह माह (मिली एम्पीयर घंटा )में मापी जाती है. जितना जायद MAh होगा उतनी उस बैटरी की पावर ज्यादा होगी और उतने जायद टाइम तक बैकअप देगी. जैसे- 4000MAh > 3500MAh > 3000MAh > 2000MAh
4. Camera: Camera Quality आज एक महत्वपूर्ण फीचर है, मोबाइल की सिलेक्शन में. जिस मोबाइल का MP(Mega Pixel) ज्यादा होगा वो उतना ही अच्छा फोटो क्लिक करेगा.जैसे - 5.0MP, 12 Mega Pixel
5. Memory: Mobile मेमोरी उतना ही महत्वपूर्ण Feature है जितना की प्रोसेसर(Processor). अगर मोबाइल में Internal मेमोरी कम है तो मोबाइल की परफॉरमेंस(जैसे हैंग होना इत्यादि ) अच्छी नहीं होती. अगर कोई App ज्यादा साइज का है तो वह App सही से नहीं चल पायेगा. जब कोई प्रोग्राम रन होता है तो पहले वो RAM नाम की मेमोरी में आता है तब ही चलता होता है. इसलिए मेमोरी एक महत्वपूर्ण रोल निभाती है. सामान्यता ये GB में होती है. जैसे- 4GB > 3GB > 2GB > 1GB
Basic Terminology related to Mobile Features
Reviewed by
on
March 25, 2019
Rating:
Very useful information thanks
ReplyDelete