India's first mobile call
INDIA'S FIRST MOBILE CALL :
आज से लगभग २4 साल पहले भारत में पहली फ़ोन कॉल की गयी थी और यहां से भारत में संचार क्रांति (communication revolution) आयी जिसने संचार के तरीकों को बदल कर रख दिया।
उस समय के union telecom minister सुख राम और पश्चिम बंगाल के chief minister ज्योति बासु ने 31 जुलाई 1995 को पहली बार हैंड हेल्ड मोबाइल फ़ोन्स के द्वारा एक दूसरे से बातचीत की थी।
यह कॉल 1995 में कलकत्ता की writers building और नई दिल्ली के Sanchaar bhawan के बीच Modi Telstra's MobileNet service के द्वारा किया गया था ।
Modi Telstra's MobileNet service:
यह सर्विस भारत की पहली मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी थी , यह कंपनी इंडिअस मोदी ग्रुप और Australian telecom giant Telstra के बीच एक जॉइंट वेंचर था इसलिए इसका नाम Modi Telstra's MobileNet service पड़ा । फिलहाल यह कंपनी Bharti Airtel Ltd ने हासिल कर ली है और यह अब Airtel Brand का एक हिस्सा है ।
यह कॉल 1995 में कलकत्ता की writers building और नई दिल्ली के Sanchaar bhawan के बीच Modi Telstra's MobileNet service के द्वारा किया गया था ।
Modi Telstra's MobileNet service:
यह सर्विस भारत की पहली मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी थी , यह कंपनी इंडिअस मोदी ग्रुप और Australian telecom giant Telstra के बीच एक जॉइंट वेंचर था इसलिए इसका नाम Modi Telstra's MobileNet service पड़ा । फिलहाल यह कंपनी Bharti Airtel Ltd ने हासिल कर ली है और यह अब Airtel Brand का एक हिस्सा है ।
India's first mobile call
Reviewed by
on
March 31, 2019
Rating:

No comments: