Amazon की दिसंबर में ये जबरदस्त Sale, 10% का Instant डिस्काउंट और Cashback
ई-कॉमर्स साइट Amazon और Myntra ने साल के आखिर में फैशन सेल शुरू की है और इसमें परिधान, घड़ियां, आभूषण, जूते, स्पोर्ट्सवियर, हैंडबैग, पर्स, धूप का चश्मा और सूटकेस पर छूट दे रहे हैं। अमेजन फैशन की 'द वार्डरोब रीफ्रेश सेल' का छठा संस्करण 15-19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें 1200 से अधिक फैशन ब्रांड पर ऑफर दिए गए हैं। Amazon फैशन के बिजनेस हेड अरुण श्रीदेशमुख ने कहा, “हमें विश्वास है कि चुने गए उत्पाद महिलाओं सहित सभी आयु वगोर्ं को पंसद आएगा। युवा व बुजुगोर्ं को यह सर्दियों व छुट्टियों को लेकर भाएगा। यह हमारे मौजूदा ग्राहकों के लिए रोमांचक खरीदारी रहेगी।”
इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक
Amazon के इस सेल में अगर आप SBI कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. हां, आपको इसके लिए minimum 3000 रुपये की शॉपिंग करनी होगी। इसी तरह, अगर आप Amazon Pay से शॉपिंग करते हैं तो आपको 15 प्रतिशत एक्स्ट्रा कैशबैक मिलेगा। इसके लिए आपको minimum 4000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। अमेजन इस सेल में पहले फैशन ऑर्डर पर डिलीवरी भी आपको फ्री मिलेगी।
Amazon की दिसंबर में ये जबरदस्त Sale, 10% का Instant डिस्काउंट और Cashback
Reviewed by
on
December 16, 2019
Rating:

No comments: