लखनऊ में वाहनों के VIP नंबर के लिए आज से ही आवेदन करें
अपनी नई गाड़ी के लिए वी आई पी नंबर कैसे प्राप्त करें-
लखनऊ शहर में वाहन नंबरों की नई सीरीज यूपी 32 एलडी के वीआईपी नंबरों (VIP Numbers) की नीलामी के लिए 3 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होगा. इस सीरीज में 347 वीआईपी नंबरों की नीलामी होगी. एआरटीओ (प्रशासन) संजय तिवारी ने बताया कि वाहन मालिक वेबसाइट www.parivahan.gov.in/fancy पर यूजर आईडी बनाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद वे 4 से 6 दिसंबर तक मनचाहे नंबर के लिए बोली लगा सकेंगे.
लखनऊ में वाहनों के VIP नंबर के लिए आज से ही आवेदन करें
Reviewed by
on
December 02, 2019
Rating:

No comments: